Tecno Pova 6 Neo Launch in India: अगर आप भी एक बजट फ्रेंडली और प्राइस पॉइंट में परफॉरमेंस से भरपूर और दमदार लुक वाला स्मार्टफ़ोन लेने का सोच रहे है, तो Tecno भारत में लांच करने जा रहा है, अपने Pova series का एक तगड़ा स्मार्टफ़ोन जिसका नाम Tecno Pova 6 Neo है, इसमें 8GB RAM के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 6000mAh बैटरी दि जाएगी. साथ ही कम्पनी इस फ़ोन को बजट फ्रेंडली प्राइस 10 से 12 हज़ार के प्राइस पॉइंट में लांच करेगी.
जैसा की आप सब जानते होंगे Tecno एक चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, हालही में कम्पनी ने अपने टेक्नो पोवा 6 प्रो को लांच किया है, जिसे काफी लाइक किया जा रहा है. टेक्नो पोवा 6 प्रो में 50एमपी प्राइमरी कैमरा (primary camera) और 6.78 इंच का बड़ा डिस्प्ले (display) मिल जायेगा. आज हम इस पोस्ट में Tecno Pova 6 Neo Launch in India और Specification की सारी जानकारी शेयर करेंगे.
Tecno Pova 6 Neo Launch in India
बात करें टेक्नो पोवा 6 नियो भारत में लॉन्च की तारीख के बारे में तो कम्पनी ने अभी तक कोई official notice नहीं दी है, जबकि इस फ़ोन को कई प्रमाणन साइटो पर देखा गया है. टेक न्यूज़ की फैमस न्यूज़पोर्टल्स का यह कहना है की टेक्नो पोवा 6 नियो इंडिया में 22 अप्रैल 2024 को लांच होगा.
Tecno Pova 6 Neo Specification
एंड्रॉइड v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में Mediatek Hilio G99 के चिपसेट के साथ 2.2 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड वाला ओक्टा कोर का प्रोसेसर दिया जायेगा, यह फ़ोन 3 कलर आप्शन के साथ आएगा, जिसमे Starry Silver, Speed Black और comet green कलर शामिल है, इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 8GB RAM के साथ 8GB का वर्चुअल रैम, 50एमपी प्राइमरी कैमरा (primary camera) और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ और भी कई सारे विशेषताएँ दिए जायेंगे जो निचे टेबल में दिए गये है.
Category | Specification |
General | Android v14 |
In-Display Fingerprint Sensor | |
Display | 6.78 inch, IPS LCD Screen |
Resolution – 1080 x 2460 pixels | |
Pixel Density – 396 ppi | |
Brightness – 580 nits | |
Refresh Rate – 120 Hz | |
Punch Hole Display | |
Camera | Dual Rear Camera – 50 एमपी + 2 एमपी |
Rear Video Recording – 1080p @ 30 fps | |
Front Camera – 8 एमपी | |
Technical | Mediatek Helio G99 Ultimate Chipset |
Processor – 2.2 GHz, Octa Core | |
RAM – 8 GB + 8 GB Virtual RAM | |
Internal Memory – 128 GB | |
Memory Card Not Supported | |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE |
Bluetooth – v5.3 | |
WiFi, NFC | |
USB-C – v2.0 | |
IR Blaster | |
Battery | Battery Capacity – 7000 mAh |
Fast Charging – 33W |
Tecno Pova 6 Neo Display
टेक्नो पोवा 6 नियो में 6.78 इंच का बड़ा आईपीएस एलसीडी पैनल दिया जायेगा, जिसमे 1080 x 2460px रेजोल्यूशन और 396ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल डिस्प्ले (punch hole display) के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 580 nits का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट (refresh rate) मिल जायेगा.
Also Read :- Free Playground AI Image Generator कहां से चलाए और कैसे डाउनलोड करे?
Tecno Pova 6 Neo Battery & Charger
टेक्नो के इस फ़ोन में 6000mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर (lithium polymer) का बैटरी दिया जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक यूएसबी टाइप-सी मॉडल 33W का फ़ास्ट चार्जर दिया जायेगा. जिससे की फ़ोन को पूरा चार्ज (full charge) होने में कम से कम 90 मिनट का समय लगेगा.
Tecno Pova 6 Neo Camera
टेक्नो पोवा 6 नियो के रियर में 50 एमपी + 2 एमपी का ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, एचडीआर, पनोरमा, टाइम लैप्स, पोर्ट्रेट, डिजिटल ज़ूम, फेस डिटेक्शन जैसे और भी कई सारे विशेषताएँ दिए जायेंगे. बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 8एमपी का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिससे 1080p @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड (video record) कर सकते है.
Tecno Pova 6 Neo RAM & Storage
टेक्नो के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने तथा डाटा (Data) को सेव (Save) रखने के लिए इसमें 8GB RAM के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा. इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट (memory card slot) भी मिलेगा, जिससे स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते है.
Also Read :- Samsung Galaxy M55 5G आईफोन 15 की वाट लगने आया यह स्मार्टफोन शानदार लुक और दमदार फीचर्स के साथ, जाने कीमत
हमने इस पोस्ट में Tecno Pova 6 Neo Launch in India और Specification सारी जानकारी शेयर की है, अगर आपको इस पोस्ट में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट जरुर करें और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी टेक न्यूज़ से जुड़े रहने के लिए हमारे Whatsapp Group को Join करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें.